
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को देशभर के स्कूली विद्यार्थियों से बात करेंगे। वे विद्यार्थियों को बोर्ड और स्थानीय परीक्षाओं में सफल होने और परीक्षा के तनाव से बचने के टिप्स देंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को हर स्कूल में टीवी और रेडियो की व्यवस्था करने को कहा गया है। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ स्कूलों के बच्चे प्रधानमंत्री से बात भी करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे विद्यार्थियों से बात करेंगे। इस दौरान वे कुछ विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी देंगे और उन्हें तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करने को कहेंगे। उल्लेखनीय है कि परीक्षा के तनाव के चलते हर साल कुछ विद्यार्थी आत्महत्या कर लेते हैं।
ऐसी घटनाओं को लेकर भारत और राज्य सरकार गंभीर है। मप्र विधानसभा ने इस मुद्दे पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस की अध्यक्षता में समिति बनाई थी, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। सरकार समिति की रिपोर्ट में की गई अनुशंसाओं पर काम कर ऐसी घटनाओं को रोकने की कोशिश में लगी है।
प्रेरणा संवाद कर चुके हैं सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों को टिप्स देने के लिए ‘प्रेरणा संवाद” कार्यक्रम कर चुके हैं। वहीं 15 से 30 जनवरी तक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों से सीधी बात की है। इस दौरान बच्चों को तनावमुक्त रहने की समझाइश भी दी है।