श्रीनगर में CRPF कैंप पर आतंकी हमले की कोशिश विफल, फायरिंग में भागे दो आतंकी

श्रीनगर। सुंजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले कों 50 घंटों से ज्यादा वक्त बीत गया है। हमले के बाद अब फायरिंग बंद हो गई है लेकिन सेना का ऑपरेशन अब भी जारी है। वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर में सीआरपीएफ के कैंप पर आतंकी हमले की कोशिश नाकाम हुई है।

जानकारी के अनुसार कैंप के संत्री ने दो आतंकियों को बैग और एके 47 लिए कैंप की तरफ आते देख फायरिंग की। इसके चलते दोनों ही आतंकी वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

आतंकियों ने हमले के लिए श्रीनगर के कर्णनगर इलाके में स्थित सीआरपीएफ की 23वीं वाहिनी के मुख्यालय को चुना था। संबधित अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के करीब साढ़े चार बजे स्वचालित हथियारों से लैस दो आतंकी जिनकी पीठ पर पिटठु बैग भी थे, वाहिनी मुख्यालय की तरफ बड़े। संतरी ने दो युवकों को जब अंधेरे में शीविर की तरफ आते देखा तो उसे कुछ संदेह हुआ। उसने अपने अन्य साथियों को सचेत करते हुए चेतावनी देते हुए दोनों आतंकियों को रुकने व अपनी पहचान बताने के लिए कहा।

संतरी द्वारा देख लिए जाने पर दोनों आतंकियों ने वहीं अपनी पोजीशन ले गोली चलाई। लेकिन संतरी ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। अपने मंसूबे को नाकाम होते देख दोनों आतंकी अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकले। सीआरपीएफ के जवानों ने भाग रहे आतंकियों पर पीछे से भी गोली दागी थी।

बताया जाता है कि आतंकियों ने भागने के लिए किसी मोटरसाईकल का इस्तेमाल किया है। गोलियों की आवाज से पूरे कर्णनगर में सनसनी फैल गई। सीआरपीएफ के जवानों ने उसी समय पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। लेकिन आतंकियों का सुराग नहीं मिला।

इस घटना के बाद पूरे शहर में एलर्ट घोषित कर दिया गया और शहर में विभिन्न जगहों पर पुलिस व अर्धसैनिकबलों के जवानों ने हिमपात के बावजूद नाके लगा संदिग्ध तत्वों और वाहनों की जांच पढ़ताल भी शुरु कर दी।

यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि श्रीनगर शहर में गत शनिवार की शाम से ही चार हथियारबंद आतंकियों को देखे जाने के बाद से सभी सुरक्षाबलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया था। इसमें कहा गया था कि यह आतंकी किसी सुरक्षा शीविर,सैन्य काफिले या किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर आत्मघाती हमला कर सकते हैं।

सुंजवां में जारी है कॉम्बिंग ऑपरेशन

सुंजवां कैंप पर आतंकी हमले के बाद सेना का कॉम्बिंग ऑपरेशन फिलहाल जारी है। वहीं इस बीच मीडिया में यह खबरें आ रही हैं कि जिन आतंकियों ने कैंप पर हमला किया वो रोहिंग्या शरणार्थियों की बस्ती की तरफ से आए थे। इसके बाद एक बार फिर रोहिंग्या मुस्लिमों को लेकर बहस तेज हो गई है। बता दें कि हमले के दिन ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर ने हमले में रोहिंग्या मुस्लिमों की लिंक होने का दावा किया था।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…