पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 7% से ज्यादा टूटा, मुंबई ब्रांच में हुआ फ्रॉड

बुधवार के कारोबारी सत्र में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिली। इस बिकवाली में बैंक का शेयर करीब 8 फीसद टूट गया। करीब 12 बजे पीएनबी का शेयर 7.67 फीसद की गिरावट के साथ 149 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह बैंक की मुंबई ब्रांच में 177.17 करोड़ डॉलर के फ्रॉड की खबर है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बुधवार को बताया कि उसने अपनी मुंबई ब्रांच में 177.17 करोड़ डॉलर के फर्जी लेन देन को पकड़ा है। बैंक की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में यह बात कही गई है। बैंक ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि यह लेन देन कुछ चुनिंदा खाताधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए हुए थे। बैंक ने इस धोखाधड़ी में शामिल लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उसने बताया कि इस डील की जानकारी इन्फोसर्समेंट एजेंसियों को दी जा चुकी है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…