
तीन साल की बच्ची की मौत, 25 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती
– खाद्य सामग्री विक्रेता छाबड़िया ट्रेडर्स पर हो कार्यवाहीः जिला कांग्रेस
– अभी भी अस्पताल में इलाज करा रहें महिलाएं एवं बच्चे
– खिचड़ी में हुआ था स्वादिष्ट तेल का उपयोग
– कांग्रेस का आरोप : मामले को दबाने का किया जा रहा प्रयास
महाशिवरात्रि मेले में साबूदाने की खिचड़ी खाने से बीमार लोगों की संख्या 450 तक पहुंच गई है। गुरुवार की रात्रि में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है। जबकि 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटैल के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने एक ज्ञापन कमिश्नर के नाम एसडीएम ब्रजेश सक्सेना को सौंपा है। 14 फरवरी महाशिवरात्री के दिन स्थानीय शिवपार्वती मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया था जहां पर हमेशा की तरह भक्तों द्वारा श्रृद्घालुओं को साबुदाने की खिचड़ी बांटी गई थी। शिवरात्रि के दिन श्रृद्घालुओं द्वारा प्रसाद के रूप में खाई खिचड़ी का असर ऐसा हुआ कि लोग उल्टी दस्त से बीमार होकर गुरूवार को सुबह से धीरे धीरे अस्पताल पहुंचने लगे और शाम होते होते मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई की शासन प्रशासन सकते में आ गया। शुक्रवार सुबह तक अधिकांश मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अजबगांव निवासी तीन साल की राधिका की हुई मौत
गुरुवार की रात करीब 2 बजे एक 3 साल की बच्ची राधिका पिता छोटेलाल कहार निवासी अजबगांव की मौत हो गई। इस मामले में मृतक राधिका के बड़े पिता अन्नू लाल कहार का कहना है कि खिचड़ी की वजह से बच्ची को उल्टी दस्त हुए थे जिसके बाद देर रात को बच्ची को लेकर सोहागपुर अस्पताल पहुंचे थे। जहां उसको मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मृतिका राधिका का पीएम कराया है। वहीं उल्टी दस्त के कारण गंभीर रूप से बीमार हुए 4 बच्चों सहित एवं महिला को होशंगाबाद रिफर करना पड़ा जहां उनका इलाज चल रहा है।
खिचड़ी में हुआ था स्वादिष्ट तेल का उपयोग :-
मेले में दीपक डोगरे के परिवार द्वारा साबूदाने की खिचड़ी का वितरण किया जा रहा था। इसी आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने घटना के बाद गुरुवार शाम को छाबड़िया ट्रेडर्स से साबुदाने, तेल एवं लाल मिर्च के सैम्पल लिए है। दीपक ने नवदुनिया से चर्चा में बताया कि उसने 21 किलो साबुदाना, स्वादिष्ट कम्पनी तेल के पाउच, एवं नीलम की मिर्ची खरीदी थी। जिससे खिचड़ी बनाई गई थी। उधर शुक्रवार को खाद्य निरीक्षक ज्योति बंसल ने बताया कि खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग द्वारा मटेरियल के सैम्पल लिए गए है। जिनकी रिपोर्ट 14 दिवस में आएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अभी भी अस्पताल में इलाज करा रहें महिलाएं एवं बच्चे :-
महाशिवरात्रि मेले में दूषित खिचड़ी खाने से नगरीय क्षेत्र के अलावा 10 से अधिक गांव के लोगों की बीमार होने के बाद शुक्रवार को भी बीमार मरीजों को ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक बीमार मरीजों की संख्या 450 के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा रहें ज्यादातर महिला एवं बच्चे थे। गुरूवार रात कुछ बीमार लोगों को स्थिति सुधरने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि डिस्चार्ज मरीजों में से भी कुछ मरीज शुक्रवार केा फिर इलाज कराने आ गए। वहीं दूसरी ओर खिचड़ी खाने से बीमार हुए मामले में अजबगांव के कहार परिवार की तीन साल की बच्ची राधिका की मौत हो जाने की बात सामने आई है। हालांकि प्रशासन बच्ची की मौत को खिचड़ी की घटना से अलग बता रहा है। वहीं मृतिका के परिवारजनों का कहना है कि खिचड़ी खाने के बाद ही राधिका की तबियत बिगड़ी थी।
बॉक्स
कांग्रेस का आरोप : मामले को दबाने का किया जा रहा प्रयास :-
कैप्शन। कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन।
साबूदाने की खिचड़ी खाने से बीमार हुए लोगों के मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटैल एवं ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष दीपक ठाकुर का आरोप है कि प्रशासन किराना दुकान वालों के खिलाफ निष्पक्ष कार्यवाही नहीं कर रहा है। चूंकि मामला सत्तापक्ष के लोगों से जुड़ा है इसलिए मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस ने जांच कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेसियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि मेले में बांटी गई साबूदाने की खिचड़ी का सामान नगर की दुकान छाबड़िया ट्रेडर्स से लिया गया था। जिसकी जांच होनी चाहिए साथ ही कानूनी कार्रवाई भी होना चाहिए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटैल ने कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस 22 फरवरी गुरुवार को तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम करेंगी। इसी के साथ कांग्रेस ने खिचड़ी खाने से मृत हुए लोगों को पांच लाख रुपए तथा बीमार लोगों को इलाज हेतु 10 हजार रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में ब्लाक अध्यक्ष दीपक ठाकुर, गजेन्द्र सिंह चौधरी, नीरज चौधरी, आकाश चौरसिया, जमील खान, दौलत राम पटैल, भूरा साहू, प्राजंल तिवारी सहित कई कांग्रेसी शामिल थे।