अरविंदर सिंह लवली की कांग्रेस में घर वापसी, माकन से नाराज होकर ज्वॉइन की थी BJP

अरविंदर सिंह लवली ने एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। उन्होंने कुछ महीनों पहले ही बीजेपी ज्वॉइन की थी। सूत्रों की मानें तो लवली और राहुल गांधी की मुलाकात हुई थी, इस मीटिंग के बाद ही लवली ने कांग्रेस में जाने का फैसला किया। अजय माकन ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि कर दी है। आपको बता दें कि पिछले साल लवली ने अजय माकन से नाराज होकर कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था और 4 अप्रैल 2017 के दिन बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद लवली ने कहा था कि उन्होंने अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस का साथ छोड़ा था। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर भी लवली अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर हमला करते हुए उन्हें कांग्रेस के लिए बोझ बताया था। शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान लवली दिल्ली के मंत्री भी थे। बीजेपी से जुड़ने के बाद उन्होंने कांग्रेस के लिए कहा था, ‘बच्चा अब मर चुका है, पार्टी खत्म हो चुकी है।’

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…