
नई दिल्ली : सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए देश के में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को रिकवरी का रुख दिखाई दिया. तेजी का रुख भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 139.28 अंकों की मजबूती के साथ 33913.94 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.6 अंकों की बढ़त के साथ 10,391.00 पर खुला. इसके बाद सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 145 अंकों की मजबूती के साथ 33920 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय निफ्टी 40 अंक बढ़कर 10418 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. मिडकैप शेयरों में 3एम इंडिया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सेल, भारत फोर्ज, सन टीवी, एबीबी, रिलायंस इंफ्रा, जिंदल स्टील में तेजी देखी गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी तक गिरा है.
मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी
सुबह के समय मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. एनएसई का मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़ा है. हालांकि बैंकिंग, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी भी हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती इंफ्राटेल, सिप्ला, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और कोल इंडिया में गिरावट रही. हालांकि वेदांता, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, टीसीएस, एक्सिस बैंक और डॉ रेड्डीज में तेजी देखी गई.
मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, बायोकॉन, इंडियन बैंक, जीई टीएंडडी और एल्केम लैब तक लुढ़के हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में 3एम इंडिया, एबीबी इंडिया, सन टीवी, भारत फोर्ज और सेल में तेजी दिखाई दी. स्मॉलकैप शेयरों में गीतांजलि जेम्स, वक्रांगी, अलंकित, ओरिएंटल वीनियर और ओके प्ले में गिरावट दर्ज की गई.
मंगलवार को हैंग सेंग, ताइवान इंडेक्स और शंघाई कम्पोजिट बंद रहेंगे. जापान का बाजार निक्केई 235 अंक यानि 1.1 फीसदी की उछाल के साथ 21,955 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. स्ट्रेट्स टाइम्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.3 फीसदी बढ़ा है. वहीं एसजीएक्स निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 10,460 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 33775 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 74 अंक की गिरावट के साथ 10378 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक ने किया. दोनों के शेयरों में सोमवार को करीब 11% की गिरावट दर्ज की गई थी.