सॉन्ग ‘तेरी गलियां’ फेम सिंगर ने की सगाई, फैन्स के साथ शेयर की Photo

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपने सॉन्ग ‘तेरी गलियां’ और ‘सुन रहा है न तू’ से पहचान बनाने वाले सिंगर अंकित तिवारी ने सगाई कर ली है. अंकित ने सगाई के बाद अपने फैन्स के साथ एक तस्वीर शेयर की है. बता दें, अंकित ने पल्लवी शुक्ला नाम की लड़की से सगाई की है और दोनों 23 फरवरी को शादी करने वाले हैं. पल्लवी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अंकित ने लिखा कि वह पूरी जिंदगी उनका खयाल रखेंगे और उनकी इज्जत करेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी अंकित के होम टाउन कानपुर में होगी. पल्लवी फिल्म या बॉलीवुड इंडस्ट्री से नहीं हैं बल्कि वह पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. पल्लवी को अंकित की दादी ने पसंद किया था और इस वजह से दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं. अंकित की दादी को पल्लवी एक नजर में ही पंसद आ गईं थी और उन्होंने उसी वक्त यह फैसला कर लिया था. दादी ने पल्लवी को एक सफर के दौरान देखा था.

गौरतलब है कि अंकित ने अपने सिंगिग करियर की शुरुआत जिंगल्स बनाने से की थी. इसके साथ उन्होंने कई सीरीयल्स के लिए भी म्यूजिक कंपोज किया. इसके बाद उन्हें 2012 में फिल्म ‘आशिकी 2’ का एक गाना गाने का मौका मिला. उन्होंने ‘सुन रहा है तू’ गाना गया और इस गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. इसके बाद अंकित बॉलीवुड के कई हिट गाने गा चुके हैं. अंकित ने फिल्म ‘एक विलन’ का गाना ‘तेरी गलियां’ भी गाया है.

  • Related Posts

    इलाहाबादिया विवाद: महाराष्ट्र साइबर सेल और मुंबई पुलिस ने समय रैना को भेजा समन

    मुंबई। महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने ‘कॉमेडियन’ समय रैना को एक वेब शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में अगले पांच दिन में…

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…