ना चौके-छक्के ना शतक, फिर भी रोहित का कीर्तिमान

सेंचुरियन: कभी शाह कभी मलंग, कभी खुश हाल कभी तंग. जब खेलते हैं तो दोहरा शतक भी खेल लगता है, नहीं तो खाता भी नहीं खोल पाते. हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित ‘हिटमैन’ शर्मा की, जो कल अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी 20 मैच में ‘फ्लॉप’ हो गए. बुधवार को शुन्य पर आउट होने के बाद भी रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, यह रिकॉर्ड तब बना जब रोहित अपनी पहली ही गेंद पर जूनियर डाला द्वारा आउट कर दिए गए. हालांकि यह रिकॉर्ड कोई बल्लेबाज़ बनाना नहीं चाहेगा.

यह रिकॉर्ड है टी-20 में भारतीय सलामी बल्लेबाजों के गोल्डन डक का. यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित टी-20 में भारत के चौथे सलामी बल्लेबाज हैं. उनके अलावा मुरली विजय ने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और अजिंक्य रहाणे ने 2016 में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ यह अनचाही गोल्डन डक बनाई थी. इनके अलावा केएल राहुल एक और बल्लेबाज हैं, जो साल 2016 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे.

आपको बता दें कि, वनडे सीरीज़ में भी रोहित कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे और उन्होंने जैसे-तैसे 6 मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच में शतक लगाकर अपनी साख बचाई थी. वनडे सीरीज़ में रोहित बमुश्किल 28.33 के औसत तक पहुँच पाए थे और वह भी आखरी मैच में शतक लगाने के कारण. जाहिर है कि, इस अनियमितता से रोहित कुछ पीड़ित तो होंगे और उनपर दबाव भी होगा की वे आगे इसे न दोहराएं.

  • Related Posts

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…

    वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, T20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

    Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में…