कमजोर शुरुआत के बाद गिरावट

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो वैश्विक कमजोर संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई.पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद इन दिनों बाजार में उतार -चढाव ज्यादा ही देखा जा रहा है.

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरूवार को सेंसेक्स 28 अंक गिरकर 33,817 अंक पर खुला. वहीं निफ्टी 43 अंक टूटकर 10,354 अंक पर खुला.आईटी को छोड़ सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी से बाजार में गिरावट बढ़ गई.उधर आज गुरूवार को रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे टूटकर 65.05 के स्तर पर खुला. जबकि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 64.76 के स्तर पर बंद हुआ था.

आपको जानकारी दे दें कि गुरुवार सुबह से बाजार में कमजोरी का रुख नजर आ रहा था.सुबह 11 :33 बजे सेंसेक्स 101 अंकों की गिरावट के साथ 33743 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 10358 के स्तर पर कारोबार कर रहा है . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही . बीएसई 101 अंकों की गिरावट के साथ 33743 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई 38 अंकों की गिरावट के साथ 10358 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…