
भोपाल। हॉस्टल से खाना पैक कराने निकली दो छात्राओं का कार सवार दो युवकों ने पीछा किया। आरोपितों ने अश्लील इशारे करते हुए उन्हें कार में बैठने को कहा, विरोध करने पर मनचलों ने उनसे गाली-गलौज की। मदद मांगने पर जब लोग आगे आए तो युवक कार से भाग निकले। छात्राओं ने कार का फोटो खींच लिया था। इस आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। घटना एमपी नगर क्षेत्र में शनिवार रात करीब 12:15 बजे हुई। ज्ञात हो कि 16 फरवरी की रात भी दो सगी बहनों के साथ इस तरह की वारदात हुई थी। बागसेवनिया पुलिस ने उस मामले में दो इंजीनियरिंग के छात्रों को गिरफ्तार किया है।
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक एमपी नगर जोन-1स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा रात करीब 12:15 बजे खाना पैक कराने निकली थी। उसके साथ उसकी सहेली भी थी। दोनों स्कूटी से ज्योति टॉकीज के पास तक पहुंची, तभी एक काले रंग की लग्जरी कार में सवार दो युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। शक होने पर युवती ने स्कूटी रोकी, तो आरोपितों ने कार रोककर अश्लील इशारे और भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया। किसी तरह स्कूटी तेज चलाते हुए युवती होटल तक पहुंची तो मनचले वहां भी पहुंच गए। युवतियों ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो वे गालियां बकने लगे।
अंततः युवतियों ने होटल संचालक को युवकों की हरकतों के बारे में बताया। इस पर होटल का स्टाफ बाहर निकलकर आया। यह देख आरोपित तेज रफ्तार से कार चलाते हुए फरार हो गए। लेकिन इस बीच एक युवती ने अपने मोबाइल से उनकी कार का फोटो खींच लिया। रात करीब पौने दो बजे युवतियों ने घटना की शिकायत एमपी नगर थाने में दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहे एएसआई सर्वेश सिंह ने बताया कि आरोपितों की कार का नंबर, एमपी 04-सीटी-3955 है। यह कार अरेरा कॉलोनी में रहने वाले ऋषभ साधवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है। रविवार को पुलिस आरोपितों को पकड़ने संबंधित पते पर पहुंची थी, लेकिन वह घर पर नहीं मिले।