TTE के टिकट मांगने पर न्यायिक अधिकारी ने किया गिरफ्तार और खिलाई जेल की हवा, जानिए क्यों?

जन शताब्दी एक्सप्रेस में मंगलावर को यात्रा कर रहे झारखंड के न्यायिक अधिकारी ने ट्रेन के टीटीई को गिरफ्तार कर हवालात में डाला। टीटीई की सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने न्यायिक अधिकारी से ट्रेन का टिकट मांगा और परिचय पूछा। दरअसल, जिस ट्रेन में टीटीई अपनी ड्यूटी कर रहे थे उसी में न्यायिक अधिकारी आलोक कुमार यात्रा कर रहे थे। दानापुर रूट पर चल रही ट्रेन में टीटीई राजकिशोर ने आलोक कुमार से उनका टिकट मांगा और उनके बारे में पूछा। तब न्यायिक अधिकारी ने परिचय देते हुए बताया कि टिकिट मधुपुर में हैं। मान्य टिकट न होने पर टीटीई और न्यायिक अधिकारी के बीच तीखी बहस हो गई। मामला इतना बड़ गया कि न्यायिक अधिकारी ने मधुपुर ट्रेन रुकने पर टीटीई को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया।

बाद में टीटीई ने दानापुर के कंट्रोल रूप में फोन लगाया लेकिन किसी ने कॉल को अटेंड नहीं किया। टीटीई ने न्यायिक अधिकारी के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। टीटीई ने अपने पत्र में लिखा है कि न्यायिक अधिकारी टिकट की जीरोक्स लेकर यात्रा तर रहे थे, जो कि मान्य नहीं होता। इस मामले में दावापुल रेलमंडल के अधिकारी ने भी हस्तक्षेप किया और बाद में बांड अदा करके टीटीई को थाने से बेल पर रिहा किया कर दिया। मामले में कानून का पालन करने वालों ने ही कानूनी नियमों का उलंघ्न किया है।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…