बीसीसीआई की नज़रों में घटा धोनी-अश्विन का कद

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फिरकी गेंदबाज़ आर. अश्विन को बीसीसीआई की तरफ से करारा झटका लगा है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि के अनुबंध में कुछ फेरबदल किया है, जिससे सबसे ज्यादा सालाना वेतन पाने वाले ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक पायदान निचे खिसक गए हैं.

दरअसल, बीसीसीआई ने क्रिकेट में सालाना वेतन के लिए नई कैटेगरी ए+ को शामिल किया है, जिसमे पांच ख़िलाड़ी शामिल हैं, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का नाम सम्मलित है. इन खिलाड़ियों को अनुबंध के तहत सालाना 7 करोड़ रूपए मिलेंगे. इसके अलावा 7 खिलाड़ियों को ए श्रेणी में रखा गया है, जिनको 5 करोड़ सालाना दिए जायेंगे. इन खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी और ऋद्धिमान सहा का नाम शामिल है.

बी श्रेणी में केएल राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा और दिनेश कार्तिक हैं, जिन्हे 3 करोड़ की सालाना राशि मिलेगी. अंतिम सी ग्रेड में केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल और जयंत यादव का नाम है, जिन्हे सालाना 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. अंतरराष्ट्रीय भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के आलावा बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम और घरेलु खिलाड़ियों के सालाना वेतन में भी संशोधन किया है.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…