बढ़त के साथ खुलने के बाद फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर बढ़त के साथ खुला और फिसल गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला, वहीं निफ्टी में भी करीब 30 अंक की बढ़त बनाई लेकिन कुछ ही देर में बाजार फिसल गया और सपाट होकर कारोबार करता दिखा।

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स जहां 17 अंक की बढ़त के साथ 33368 के स्तर पर कारोबार करता दिखा वहीं निफ्टी 9 अंक चढ़कर 10251 के स्तर पर नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में खरीदारी के बीच शुरुआती मिनटों में दोनो ही इंडेक्स करीब आधा फीसद की बढ़त दिखा रहे हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सरकारी बैंकिंग इंडेक्स में आज भी दवाब देखने को मिल रहा है। वहीं मेटल इंडेक्स में 1 फीसद से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी के शेयर में बढ़त वाले शेयरों की संख्या गिरने वाले शेयरों से ज्यादा है। निफ्टी के 50 में से 31 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजार का हाल

करीब 8:15 बजे जापान का इंडेक्स निक्केई 113 अंक चढ़कर 21481 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिका की ओर से शुरू हुए ट्रेड वार पर चीन का कहना है कि यह ट्रेड सिस्टम के लिए गंभीर मसला है। इस बयान के बाद चीन के बाजार ऊपरी स्तर से कुछ फिलसे हैं। हैंगसैंग 210 अंक की बढ़त के साथ 20889 के स्तर पर और शंघाई एकदम सपाट 3287 के स्तर पर है। तायवान का इंडेक्स कोस्पी 30 अंक की बढ़त के साथ 2463 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार का हाल

डाओ 93 अंक की बढ़त के साथ 24895 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 12 अंक चढ़कर 2738 के स्तर पर और नैस्डैक 31 अंक चढ़कर 7427 कके स्तर पर बंद हुआ। बाजार में यह तेजी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मैक्सिको और कनाडा को बाहर रखकर बनाए गए टैरिफ पर हस्ताक्षर करने के बाद आई। हालांकि इंपोर्ट ड्यूटी लगने के बाद दुनियाभर में ट्रेड वार छिड़ने की आशंका से अभी पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन मैक्सिको और कनाडा जहां से सबसे ज्यादा स्टील और एल्युमीनियम अमेरिका में आता है फिलहाल उनको छूट दी गई है इसी वजह से अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…