यूज्ड मोटरसाइकिल बिक्री सेगमेंट में उतरेगी रॉयल इनफील्ड

चेन्नई। महंगी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड ने यूज्ड मोटरसाइकिल बिक्री के सेगमेंट में उतरने के फैसला किया है। इसके तहत कंपनी ने विंटेज नाम से पहला स्टोर चेन्नई में खोला है। कंपनी इस तरह के विंटेज स्टोर देशभर में खोलने की योजना बना रही है।

कंपनी का कहना है कि वह मुख्य रूप से सेकेंड हैंड रॉयल इनफील्ड खरीदने वाले ग्राहकों को लक्षित कर रही है। विंटेज स्टोर के जरिये उन ग्राहकों को यूज्ड और दुरुस्त की हुई, दोनों तरह की रॉयल इनफील्ड बाइक बेची जाएंगी।

चेन्नई में स्टोर लांच के बाद रॉयल इनफील्ड के इंडिया-बिजनेस प्रमुख शाजी कोशी ने कहा कि विंटेज के जरिये कंपनी ने एक ऐसा खालीपन भरा है, जिसमें मोटरसाइकिल यात्राओं और रोमांच के किस्से कभी खत्म नहीं होंगे। हमने पाया है कि यूज्ड और दुरुस्त की गई रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल की बाजार में जबर्दस्त मांग है।

उन्होंने कहा कि कंपनी इस वर्ष देशभर में 10 विंटेज स्टोर खोलेगी।

कंपनी के मुताबिक यूज्ड सेगमेंट की मोटरसाइकिल बिलकुल ठीक अवस्था में होगी, जबकि दुरुस्त की हुई मोटरसाइकिल में पहले की किन्हीं गड़बड़ियों को ठीक कर उन्हें नयापन दिया जाएगा। स्टोर में ग्राहकों को मोटर बीमा, वित्तीय मदद और पोस्ट सेल्स सर्विस जैसी सुविधा भी मिलेगी।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…