भारत बनाम श्रीलंका टी 20 आज, चांडीमल मैच से बाहर

कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच आज ट्राई सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला कोलोंबो के ही प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले लंकाई टीम को एक तगड़ा झटका लगा है, फॉर्म में चल रहे श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को धीमे ओवर गति के कारण टी-20 ट्राई सीरीज सीरीज के अगले 2 मैचों से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैच में तय समय से 4 ओवर कम किए, इसी वजह से चांडीमल पर यह प्रतिबन्ध लगा है.

अगर मैच की बात करें तो, भारतीय टीम सोमवार को कोलंबो में निदाहास त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में अपने तीसरे मैच में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ हर हालत में जीत दर्ज करना चाहेगी. भारतीय टीम की नजर मेजबान श्रीलंकाई टीम से पहले मैच में मिली शिकस्त का बदला चुकता करने के साथ फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी. वहीं, श्रीलंका को पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जिससे वह फाइनल में स्थान पक्का करने से चूक गया. सोमवार को होने वाले मैच में अब दोनों ही टीमों के पास फाइनल में जगह पक्की करने का बराबरी का मौका है.

भारतीय टीम के लिए खुशखबर यह है कि, उसके सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ हुए दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं. वहीं लंकाई टीम के कुसल परेरा भी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, उन्होंने पिछले दोनों मैचों में 66 और 74 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि, सभी ने दो मैचों में से एक-एक मैच जीते हैं. लेकिन श्रीलंकाई टीम नेट रन रेट में भारत और बांग्लादेश से आगे शीर्ष पर है. लेकिन सोमवार की जीत श्रीलंका को हटाकर भारत को शीर्ष पर पहुंचा देगी.

  • Related Posts

    वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, T20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

    Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में…

    विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, 94 रन दूर

    Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में भारत के…