‘फैमिली टाइम विद कपिल’ में कपिल शर्मा की को-होस्ट ये मशहूर एक्ट्रेस होंगी

नई दिल्ली: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की टीवी पर वापसी को लेकर फैन्स कितने एक्साइटेड हैं, इसका अंदाजा आप उनके लेटेस्ट प्रोमो को मिल रहे व्यूज से लगा सकते हैं. का प्रोमो यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. महज 2 दिन में वीडियो को 39 लाख बार देखा जा चुका है. प्रोमो देखकर साफ हो चुका है कि शो के पहले एपिसोड में कपिल शर्मा, इनकम टैक्स ऑफिसर बने अजय देवगन से पंगा लेंगे.

कपिल शर्मा को छोटी-छोटी बातों से मजाक बनाना आता है. दूसरे के साथ वह खुद का मजाक बनाना बखूबी जानते हैं. नए प्रोमो में कपिल कुछ ऐसा ही करते दिख रहे हैं. वीडियो में कपिल अभिनेता अजय देवगन से अपने शो में आने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं. लेकिन अजय उनकी चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहें. अजय कहते हैं कि आपकी कॉल प्रतीक्षा में हैं, और जैसे आप लोगों को इंतजार कराते थे, आपको भी इंतजार करना पड़ेगा. उनका इशारा कपिल शर्मा के बड़े-बड़े सितारों को अपने शो के दौरान वेट कराने की ओर था.

इन प्रोमो से साफ है कि कपिल शर्मा के नए शो के पहले गेस्ट अजय देवगन होंगे. शो में अजय अपनी फिल्म ‘रेड’ का प्रमोशन करेंगी, जिसमें वह इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. ‘रेड’ 16 मार्च को रिलीज होने वाली है.

‘फैमिली टाइम विद…’ के लिए कपिल शर्मा ने ‘डॉ. गुलाटी’ को किया नजरअंदाज, जानिए वजह

कपिल शर्मा इस बार फैमिली गेम शो लेकर आ रहे हैं. शो की शुरुआत वे अपने स्टैंडअप एक्ट के साथ करेंगे और हिस्सा लेने वाले परिवारों से मिलवाएंगे. चैनल से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि कपिल शर्मा का शो 25 मार्च से लॉन्च हो सकता है. हालांकि, चैनल ने अभी तक कोई डेट रिलीज नहीं की है.

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…