डीजीसीए ने 11 विमानों की उड़ान रोकी, इंडिगो और गो एयर की फ्लाइट प्रभावितडीजीसीए ने 11 विमानों की उड़ान रोकी, इंडिगो और गो एयर की फ्लाइट प्रभावित

एयरबस 320 के इंजन में खराबी के कारण विमान नियामक डीजीसीए ने 11‍ विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है। इससे इंडिगो और गो एयर की फ्लाइट प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि डीजीसीए की गाइडलाइन के बाद विमान कंपनियों ने भी अपने स्‍तर पर कुछ ए-320 नियो विमानों की उड़ानें रद कर दी हैं।
8 इंडिगो और 3 गो एयर के विमान शामिल
डीजीसीए ने जिन विमानों की उड़ान रद की हैं उनमें 8 इंडिगो और 2 विमान गो एयर के शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन विमानों के इंजन हवा में बंद होने की शिकायतों के बाद विमान नियामक ने यह निर्देश जारी किए गए हैं। हवा में एक ए-320 नियो विमान का इंजन फेल होने की कंप्‍लेन मिलने के कुछ घंटे बाद ही डीजीसीए ने 11 नियो विमानों की उड़ान रद कर दिया। इंजन फेल होने वाले विमान को आनन-फानन में आपात स्थिति में अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया।

सुरक्षा का हवाला देकर तुरंत प्रभाव से रोक
सुरक्षा का हवाला देते हुए डीजीसीए ने कहा कि ईएसएन-450 से अधिक क्षमता वाले प्रैट एंड व्हिटनी 1100 इंजन युक्‍त ए-320 नियो विमानों की उड़ान पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है। डीजीसीए ने अपने एक बयान में कहा है कि इंडिगो और गो एयर दोनों विमान कंपनियों से कहा गया है कि वे इस प्रकार के इंजन को अपने विमान में न लगाएं। इन कंपनियों के पास इस तरह के इंजन अतिरिक्‍त संख्‍या में मौजूद हैं। इस मामले में डीजीसीए सभी पक्षों से संपर्क में है। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि यूरोपीय विमान नियामक जब इस प्रकार के इंजनों का कोई समाधान पेश करेगा तो इसकी समीक्षा की जाएगी।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…