प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को और तेज गति दी जाएगी : मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों और सहकारिता आंदोलन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि, सहकारिता गरीबी दूर करने का माध्यम है। मध्य प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सहकारिता आंदोलन को और तेज गति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि विकास के नए क्षेत्रों में सहकारिता के माध्यम से प्रदेश को बदल देंगे। सहकारी मार्केटिंग सोसायटी में भी अशासकीय प्रशासक नियुक्त करने पर विचार किया जायेगा। 2000 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी’ प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये ये कार्यकर्ता रमाकांत भार्गव को अपेक्स बैंक का अध्यक्ष नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने और उनका अभिनंदन करने बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों से 2000 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जायेगी। किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। ‘किसान चिंता न करें, हर समस्या का होगा समाधान’ मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि, वे चिंता नहीं करें। उनकी हर समस्या का समाधान होगा। निकट भविष्य में मध्यप्रदेश सहकारिता में प्रथम स्थान पर होगा। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने कहा कि, मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश में सहकारिता आंदोलन ने नये क्षेत्रों में प्रवेश किया है। यहां बड़ी संख्या में सहकारिता आंदोलन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…