जानिए कैसे पश्चिम बंगाल: स्‍कूली बच्‍चों को चौंका गए विराट कोहली

देशभर में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, जिन्हें लेकर छात्र काफी परेशान रहते हैं। परीक्षा से पहले छात्र सोचते हैं कि न जाने कैसे प्रश्न उनसे पूछे जाएंगे। जो प्रश्न उनसे पूछे जाएंगे, उनके उत्तर वे दे भी पाएंगे या नहीं। इस तरह के कई सवाल परीक्षा से पहले छात्रों के मन में चलते रहते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, मंगलवार को पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने बैठे दसवीं के छात्रों को प्रश्नपत्र देखकर काफी खुशी हुई। उन्हें लगा मानो उन्होंने किला फतह कर लिया हो। दसवीं कक्षा के छात्र उस समय प्रश्नपत्र देखकर खुशी के कारण चौंक गए, जब उन्होंने उसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली से जुड़ा हुआ सवाल देखा।

छात्रों ने बहुत ही उत्साह के साथ देश के आइकॉन विराट कोहली पर दिए गए सवाल का जवाब दिया। रिपोर्ट के अनुसार, मुर्शिदाबाद के नाबीपुर सरालाबाला हाई स्कूल के छात्र शमीम अख्तर ने कहा, “हमने बहुत ही खुशी के साथ विराट कोहली पर सवाल का उत्तर दिया, क्योंकि हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कोई प्रश्न हमसे पूछा जाएगा। वे मेरे आदर्श हैं।” वेस्ट मिदनापुर जिले के स्कूल की एक छात्रा श्रेया घोषाल ने कहा, “वह सवाल अनिवार्य था जो दस नंबर का था। हमें प्रश्नपत्र में दिए गए कुछ बिंदुओं के आधार पर उनके बारे में एक छोटा- सा लेख लिखना था, लेकिन कोहली बहुत ज्यादा फेमस हैं और अगर उनके बारे में कुछ बिंदु न भी दिए होते तो भी उन पर कई पन्ने लिखे जा सकते थे।”

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…