
बेंगलुरूः अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए भी ओला कैब बुक कर सकते हैं. आईआरसीटीसी ने बताया कि आईआरसीटीसी कैब बुक कराने के लिए अपना प्लेटफॉर्म मुहैया करा रहा है, ताकि यात्री अपना रेल टिकट बुक कराने के साथ चाहें तो कैब भी बुक करा सकेंगे. इसमें एक सुविधा यह भी होगी कि यात्री चाहे तो वह सात दिन पहले भी अपने लिए कैब बुक करा सकेगा. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रेल टिकट बुक कराने के साथ ही पहले से ही कई और विकल्प भी दिए गए हैं. इनमें अब ओला कैब बुकिंग को जोड़ दिया गया है.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ओला के साथ करार किया है. इसके तहत उपभोक्ता आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट मोबाइल एप या उसकी वेबसाइट के जरिए ओला कैब बुक कर सकते हैं. आईआरसीटीसी ने कहा कि इस सुविधा के तहत ओला की सभी सेवाएं जैसे ओला माइक्रो, ओला मिनी, ओला ऑटो और ओला शेयर आदि उपलब्ध होंगी. बयान के अनुसार, स्टेशनों पर उपलब्ध आईआरसीटीसी आउटलेट और ओला के कियोस्क के जरिए भी कैब बुक कर सकते हैं.
IRCTC पर ऐसे करें कैब बुक
-आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर एप के जरिए ओला कैब बुक करने के लिए यात्रियों को सबसे पहले अपने नाम और अन्य जानकारी के साथ लॉग-इन करना होगा.
-इसके बाद सर्विसेज़ बटन पर क्लिक करें और फिर ‘बुक ए कैब’ विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी.
-आईआरसीटीसी के मुताबिक, अब वेबसाइट पर यात्रियों को रेल टिकट, कैब सर्विस, टूर पैकेज और खाने के अलावा कई सुविधाएं मिलेंगी, जिसकी वजह से वह आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप का भरपूर इस्तेमाल कर पाएंगे.