सिंधी समाज के बिना हिंदुस्तान की कल्पना भी नहीं : CM शिवराज

भोपाल। भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चैती चांद के अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधी समाज को विभाजन का दर्द झेलना पड़ा था। इस समाज के बिना हिंदुस्तान की कल्पना नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में सिंधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस समाज में अनेक शहीद पैदा हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधी समाज को किसी बात की चिंता करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने समाज से प्रदेश को अग्रणी प्रदेश बनाने में सहयोग करने का आग्रह करते हुये कहा कि सिंधी समाज की सभी समस्याओं को हल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास पर चैती चांद महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें समाज के सभी लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवान देव इसरानी, भारतीय सिंघु महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री भगवान दास सबनानी, सिन्धु मेला समिति के महासचिव घनश्याम पंजवानी और बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद थे।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…