अमेरिका में फेड ने ब्याज दरें 0.25% बढ़ाईं, जानिए बड़ी बातें और भारत पर इसका असर

नई दिल्लीः अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दो दिन की बैठक के बाद साल 2018 में पहली बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की। फेडरल रिजर्व के इस फैसले के बाद ब्याज दरें 1.5 फीसदी से बढ़कर 1.75 फीसदी हो गई है।

फेडरल रिजर्व बोर्ड के चेयरमैन जेरोम पावेल ने कहा, ‘ब्याज दरों को बढ़ाए जाने का फैसला मौद्रिक नीति को धीरे-धीरे उसकी जगह पर लाने की कोशिश है, जिसकी कोशिश पिछले कई सालों से चल रही थी।’ उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान अमेरिका में औसत तौर पर 240,000 रोजगार के मौके पैदा हुए हैं और यह बेरोजगारी की स्थिति से निपटने में सक्षम है। पावेल ने कहा कि फरवरी में बेरोजगारी की दर 4.1 फीसदी है जो कि अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत है।

छठी बार की गई बढ़ोतरी
2015 के बाद से अमेरिकी सेंट्रल बैंक की तरफ से ब्याज दरों में की गई यह छठी बढ़ोतरी है। गौरतलब है कि मंदी के बाद से अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों को निम्नतम स्तर पर बनाए रखा था लेकिन अब इसमें लगातार की जा रही बढ़ोतरी को उस स्थिति से निकलने के तौर पर देखा जा रहा है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…