भारत में यह होगी कोना ह्यूंदै की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी

नई दिल्ली
ह्यूंदै की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में आने को तैयार है। इस कार नाम है कोना। यह एक क्रॉसओवर होगी। इसका प्रॉडक्शन मॉडल 2018 जिनीवा मोटर शो में अनवील किया गया था। 2018 इंडियन आॅटो एक्सपो में इसका कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया गया था। भारत में कोना इलेक्ट्रिक कार 2019 में आ सकती है। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 300 किलोमीटर की होगी।

इसमें 39.5 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी होगी। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 9.3 सेकंड्स में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटा हेागी।

बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगेंगे। 80 पर्सेंट चार्जिंग फास्ट चार्जर के जरिए महज एक घंटे में ही हो जाएगी। यह सीकेडी रूट यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत आ सकती है। इसकी भारत में अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए है। इंटरनैशनल मार्केट में कोना बड़ी 64 किलोवाट बैटरी के साथ आती है। यह बैटरी 211 पीएस का पावर और 470 किलोमीटर रेंज देती है।

इस गाड़ी में 17 इंच के अलॉय वील्ज हैं। इसके साथ ही एयरोडायनैमिकली डिजाइन्ड बम्पर्स और स्पॉइलर भी इसमें दिए गए हैं। इसमें आल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड अप डिस्प्ले और 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इस कार में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और आॅटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग आदि फीचर्स दिए गए हैं।

लॉन्च होने के बाद भारत में कोना इलेक्ट्रिक कार का सीधेतौर पर किसी से भी मुकाबला नहीं है। हालांकि, कीमत के लिहाज से इसका जीप कम्पस, आने वाली नई होंडा सीआर-वी, फोक्सवैगन टिगुआन आदि कारों से मुकाबला होगा।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…