IPL 2018 : ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई को बताया अपना दूसरा घर, सोशल मीडिया पर इस तरह जाहिर की टीम में वापस आने की खुशी

आईपीएल शुरू होने में अब बेहद कम दिनों का समय है, सभी टीमें टूर्नामेंट से पहले तैयारियों में जुट गई है। केकेआर, आरसीबी और सीएसके के खिलाड़ी आईपीएल के लिए नेट प्रैक्टिस की शुरुआत भी कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स दो साल बाद एक बार फिर इस टूर्नामेंट में वापसी कर रही है। दो साल पहले तक टीम चेन्नई के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो इस साल भी सीएसके की तरफ से अपने जलवे बिखरते नजर आएंगे। चेन्नई की वापसी से फैन्स के साथ-साथ खिलाड़ी भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”चेन्नई मेरे दूसरे घर जैसा है,

वहां जाकर दिल को बेहद खुशी मिलती है”। चेन्नई की तरफ से खेलने को लेकर ड्वेन ब्रावो काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखते हुए ब्रावो ने कहा, ”नीलामी के दौरान मैं ऑस्ट्रेलिया में था, लेकिन मैं यही प्रार्थना कर रहा था कि मैं इस साल भी चेन्नई की तरफ से ही खेलूं। टीम मैनेजमेंट ने मुझ पर एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया और मैं उनकी उम्मीदों पर खड़े उतरने की पूरी कोशिश करूंगा”।

ब्रावो ने कहा, ” बिग बैश लीग के बाद मैंने बेहद कम क्रिकेट खेला है, लेकिन मैं मानसिक और शारीरिक रूप से आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हूं”। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय बी इस मौके पर वहां मौजूद थे। विजय ने कहा, ”चेन्नई टीम की लीग के अंदर एक अलग ही पहचान है। धोनी की कप्तानी में टीम हर साल अच्छा करती रही है और उम्मीद है कि इस सिलसिले को हम इस साल भी बरकरार रखेंगे”।

बता दें कि मुरली विजय चेन्नई की तरफ से कुछ सीजन में ओपनिंग कर चुके हैं और इस साल भी टीम उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकती हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन करने की काबलियत रखते हैं। इस साल चेन्नई की टीम काफी हद तक ब्रावो के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।

  • Related Posts

    विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, 94 रन दूर

    Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में भारत के…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…