नीरव मोदी के घर ED का छापा, मिली 10 करोड़ की अंगूठी और 1.40 करोड़ की घड़ी

ज्वैलरी, घड़ियां और पेंटिंग जब्त की गई हैं। जिसमें 10 करोड़ की एक अंगूठी,10 करोड़ की पेटिंग्स बरामद की गई हैं।

तीन दिन तक चली छापेमारी
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सी.बी.आई. की एक टीम के साथ गुरुवार को नीरव के मुंबई स्थित घर ‘समुद्र महल’ पर छापेमारी की गई थी। उन्होंने कहा कि यह छापेमारी शनिवार की सुबह तक जारी रही। इस दौरान 15 करोड़ रुपए की एंटीक ज्वैलरी, 1.40 करोड़ रुपए कीमत की महंगी घड़ियां जब्त की गईं। इनमें जाने-माने चित्रकार एम एफ हुसैन, के के हिब्बर, अमृता शेरगिल की पेंटिंग्स भी शामिल थीं।

251 प्रॉपर्टीज पर पड़ चुके हैं छापे
जांच एजेंसी ने 13,540 करोड़ रुपए के फ्रॉड में डायमंड ज्वैलर और उनके चाचा गीतांजलि ग्रुप के मेहुल चौकसी के खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई की है। अभी तक ईडी देश भर में 251 प्रॉपर्टीज पर छापेमारी कर चुका है और डायमंड, गोल्ड, प्रेसियस व सेमी प्रेसियस स्टोन, मोती जब्त किए गए हैं।

7638 करोड़ रुपए अचल संपत्तियां हो चुकी हैं अटैच
ईडी ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ग्रुप से संबंधित लगभग 7,638 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां भी अटैच कर चुका है। चौकसी, नीरव मोदी और उनकी फैमिली पीएनबी द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के लगभग एक महीने पहले विदेश चली गई थी।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…