अब ये बन गई देश की सबसे सस्‍ती Bike, 1 KM चलाने का खर्च सि‍र्फ 80 पैसे

नई दि‍ल्‍ली। बजाज ऑटो ने भारत में अपने मोटरसाइकि‍ल सीटी100 की कीमतों में कटौती कर दी है। इस कटौती के साथ यह देश में बि‍कने वाला सबसे सस्‍ता टू-व्‍हीलर बन गया है। अब तक टीवीएएस एक्‍सएल 100 को देश का सबसे सस्‍ता टू-व्‍हीलर कहा जाता है। कंपनी का दावा है कि‍ बजाज सीटी 100 का माइलेज 90 कि‍मी प्रति‍ लीटर है। मौजूदा समय में दि‍ल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 72.79 रुपए प्रति‍ लीटर चल रही है। उस लिहाज से बजाज सीटी 100 का चलाने का खर्च 80 पैसे प्रति‍ लीटर पड़ेगा।

कि‍तने हो गई इसकी कीमत

बजाज ने अपनी मोटरसाइकि‍ल की कीमतों को पहले से ज्‍यादा कम कर दि‍या है। अब सीटी 100 के बेसि‍क वेरि‍एंट की कीमत 30,714 रुपए (एक्‍स-शोरूम, दि‍ल्‍ली) कर दी है। वहीं, टीवीएस एक्‍सएल 100 की कीमत 32,759 रुपए (एक्‍स-शोरूम, दि‍ल्‍ली) है।

टेक्‍नि‍कल स्‍पेसि‍फि‍केशन

सीटी100 में 99.2 सीसी सिंगल सि‍लेंडर इंजन है जोकि‍ 8.08 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें 4 स्‍पीड गि‍यरबॉक्‍स भी लगा है। इस मोटरसाइकि‍ल की टॉप स्‍पीड 90 कि‍मी प्रति‍ घंटा है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…