ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच पद से हट सकते हैं डैरेन लेहमन: रिपोर्ट

सिडनी: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच सामने आए समूचे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. इस विवाद से ऑस्ट्रेलियाई को तो बड़ा नुकसान हुआ है, बल्कि इस घटना ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को भी निराश कर दिया है. सिर्फ क्रिकेट फैन्स ही नहीं, इस शर्मनाक घटना ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को ही हिला कर रख दिया है और इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टर्बुनेल को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है. स्टीव स्मिथ को कप्तान और डेविड वार्नर को उप कप्तान का पद छोड़ना पड़ा है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरन लेहमन पर भी गाज गिर सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले लेहमन कोच के पद से हट सकते हैं. इंग्लैंड के अखबार डेली टेलिग्राफ में मंगलवार को छपी एक खबर के मुताबिक, इस विवाद के बाद डैरेन लेहमन कोच का पद छोड़ सकते हैं.

टेलिग्राफ ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि लेहमन, ‘जिन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के बाद कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, जांच की कार्रवार्इ से पहले ही अपने पद से हटना चाहते हैं. पहले योजना थी वह 2019 की एशेज सीरीज तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बने रहेंगे.”

‘लेहमन पूरे मामले में समान रूप से दोषी’
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इस पूरे मामले में कोच डैरेन लेहमन को भी समान रूप से दोषी माना है. उनका कहना है कि भले ही कोच को इस चीटिंग के बारे में जानकारी हो या नहीं, लेकिन वह इस मामले में उतने ही दोषी हैं जितने स्टीव स्मिथ या टीम के बाकी खिलाड़ी.

अगर ऐसा हुआ तो स्मिथ और वॉर्नर पर लग सकता है लाइफटाइम बैन

स्मिथ ने कहा, कोच को नहीं थी इस मामले की जानकारी
स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना था कि वह इस पूर्वनियोजित योजना के मास्टरमाइंड थे और ये योजना लंच ब्रेक के दौरान बनाई गई थी. स्मिथ ने कहा, ‘नेतृत्व समूह इसके बारे में जानता था. हमने इसके बारे में लंच के दौरान बात की थी. मैं जो हुआ उस पर गौरवान्वित नहीं हूं. ये खेल भावना नहीं है.’ स्मिथ ने हालांकि कहा कि कोच डैरेन लेहमन को इस षड्यंत्र की जानकारी नहीं थी. लेकिन लेहमेन को बैनक्रॉफ्ट की गेंद से छेड़छाड़ की पहली फुटेज दिखाए जाने के बाद 12वें खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब द्वारा मैदान पर संदेश भिजवाते देखा गया था. स्मिथ ने कहा, ‘कोच इसमें शामिल नहीं थे, ये पूरी तरह नेतृत्व समूह का फैसला था और इसमें खिलाड़ी शामिल थे.’ हालांकि स्मिथ ने इस घटना के सामने आने के बाद भी कप्तानी छोड़ने से इनकार करते हुए कहा, ‘मुझे अब भी लगता है कि मैं इस काम के लिए सही व्यक्ति हूं.’

आज आ सकता है फैसला
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष जेम्स सदरलैंड दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में हुए गेंद से छेड़खानी के विवाद की जांच के लिए जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हो चुके हैं. ऐसी उम्मीद है कि इस मामले में बुधवार को कई चीजें सामने आ सकती हैं. सदरलैंड सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक टीम परफॉर्मेस पैट हावर्ड और सीनियर कानूनी सलाहकार इयान रॉय के साथ जुड़ेंगे.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट शुक्रवार से जोहान्सबर्ग में शुरू हो रहा है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जारी बयान के मुताबिक सदरलैंड ने कहा था कि वह रॉय से जोहान्सबर्ग में मिलेंगे और केपटाउन में की गई जांच पर उनसे बातचीत करेंगे और साथ ही सीए द्वारा लिए जाने वाले फैसलों पर विचार करेंगे.”

सीए के चैयरमेन डेविड पीवर ने कहा है कि निदेशक मंडल को इस बारे में सभी कुछ बता दिया गया है और उनको उम्मीद है कि 48 घंटों में सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी. पीवर ने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का निदेशक मंडल इस मामले को जानता है और जेम्स का दक्षिण अफ्रीका जाने, वहां से जांच पर प्रतिक्रिया लेने की बात को लेकर पूरी तरह से समर्थन करता है.”

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि इस मामले पर पूरी जानकारी बुधवार सुबह तक सामने आ जाएंगी. हम जानते हैं कि हर कोई जबाव चाहता है, लेकिन हमें कोई भी फैसला लेने से पहले जरुरी कार्रवाई पूरी करनी होती है.”

यह है पूरा मामला
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब अफ्रीकी पारी का 43वां ओवर चल रहा था और मार्करम व एबी डिविलियर्स खेल रहे थे, उसी समय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेनक्रॉफ्ट एक चिप जैसी चीज के साथ कैमरे पर पकड़े गए. कहा गया कि ये गेंद की चमक उड़ाने वाली चिप है. इसे उन्होंने गेंद पर घिसा. हालांकि मैदानी अंपायरों ने इस बारे में उनसे बातचीत की. अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्राफ्ट को अपने अंत:वस्त्र में छोटी सी पीली चीज रखते हुए देखा गया. जब अंपायर उनसे बात करने के लिये पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह भिन्न वस्तु थे. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिये मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था.

स्टीव स्मिथ ने स्वीकार की गलती
इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और बेनक्राफ्ट ने इस पूरे मामले में अपनी गलती मान ली. तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तो उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बात को स्वीकार कर लिया. वहीं, बैनक्राफ्ट ने भी स्वीकार किया कि वह टेप से गेंद की शक्ल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. ऑस्‍ट्रेलिया सरकार ने ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाने का आदेश दिया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कोन टर्नबुल ने इस पूरी घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा ये भरोसा करना मुश्किल है, कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये कृत्य किया.

इसके बाद लगातार हो रही आलोचनाओं के बाद स्टीव स्मिथ ने टीम की कप्तानी और डेविड वॉर्नर ने तीसरे टेस्ट के लिए उपकप्तानी छोड़ दी. तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा, “हमने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर से इस पूरे मामले पर बातचीत की. दोनों इस टेस्ट के लिए अपने अपने पद छोड़ने को तैयार हो गए. हालांकि अभी ये सिर्फ तीसरे टेस्ट के लिए है. मैच की अंतरिम जांच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी कर रहा है. तीसरे मैच के बाद इस पूरे मामले पर फैसला होगा.”

आईसीसी ने ये सजा
इस मामले में सजा का ऐलान करते हुए स्टीव स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया. इसके अलावा उनकी 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. बॉल टैंपरिंग करने वाले बेनक्रॉफ्ट को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 2 का दोषी माना गया. इसके लिए उनके खाते में 3 डिमेरिट प्वाइंट जोड़ दिए गए. ये प्वाइंट एक साल तक मान्य रहते हैं. इसके अलावा बेनक्राफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया.

  • Related Posts

    विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, 94 रन दूर

    Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में भारत के…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…