प्रभु यीशु के बलिदान का पर्व गुड फ्राइडे आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

आज यानी शुक्रवार को पूरे देश में गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने ट्विटर के माध्यम से देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने लिखा गुड फ्राइडे को हम भगवान मसीह की साहस और करुणा याद करते हैं। उन्होंने अपने जीवन को दूसरों की सेवा करने और समाज से अन्याय, दर्द और दुःख को दूर करने के लिए समर्पित किया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुभकामनाएं देते हुए ट्वीटर पर लिखा इस गुड फ्राइडे पर हमें उन लोगों को क्षमा करें जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, जिनसे हम लड़ रहे हैं। उनके साथ शांति स्थापित करें। शांति और प्यार को हमारे दिल और हमारे घरों को भरने दें।

ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे का विशेष महत्‍व है। इसी दिन ईसाइयों के आराध्‍य प्रभु यीशु ने मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। गुड फ्राइडे हर साल अप्रैल या मई महीने में मनाया जाता है। इस बार यह त्‍योहर 30 मार्च को मनाया जा रहा है। इस दिन ईसाई धर्म को मानने वाले चर्च जाकर प्रभु यीशु को याद करते हैं।

गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्‍लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। ईसाई धर्म ग्रंथों के यीशु को क्रॉस पर लटका कर मारने का दंड दिया गया। अपने हत्‍यारों की उपेक्षा करने के बजाए यीशु ने उनके लिए प्रार्थना करते हुए कहा था, ‘हे ईश्‍वर! इन्‍हें क्षमा कर क्‍योंकि ये नहीं जानते कि ये क्‍या कर रहे हैं।’ जिस दिन ईसा मसीह को क्रॉस पर लटकाया गया था उस दिन फ्राइडे यानी कि शुक्रवार था। तब से उस दिन को गुड फ्राइडे कहा जाता है। क्रॉस पर लटकाए जाने के तीन दिन बाद यानी कि रविवार को ईसा मसीह फिर से जीवित हो उठे थे। इस दिन को ईस्‍टर संडे कहा जाता है।

  • Related Posts

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…

    भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…