कांग्रेस में युवा चेहरों को आगे लाने की कवायद जारी

नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी संगठन में फेरबदल एवं युवा चेहरों को आगे लाने की कवायद जारी रखते हुए शक्तिसिंह गोहिल को बिहार तथा अनुग्रह नारायण सिंह को उत्तराखंड का प्रभार सौंपा है. कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने आज एक बयान में जानकारी दी कि राहुल गांधी ने इन नियुक्तियों की मंजूरी दी है.

जानकारी के अनुसार डा. सी पी जोशी को बिहार के प्रभारी महासचिव पद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. शक्ति सिंह गोहिल को बिहार और अनुग्रह नारायण सिंह को उत्तराखंड का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा सांसद राजीव सातव को गुजरात तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को ओड़िशा की जिम्मेदारी दी थी. इसी प्रकार कुछ ही दिन पहले चार बार से विधायक एवं युवा चेहरे अमित चावड़ा को गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्हें भरत सिंह सोलंकी की जगह यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी थी.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…