केजरीवाल ने मांगी माफी, अरुण जेटली ने किया माफ: ये है आप मुखिया का पूरा माफीनामा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने का सिलसिला जारी है। केजरीवाल ने अब अरुण जेटली से माफी मांगी है। अरिवंद केजरीवाल ने चिट्ठी लिखकर केंद्रीय वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अरुण जेटली से माफी मांगी है। एक खास बात यह भी है कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह , राघव चड्डा, आशुतोष और अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त रुप से अरुण जेटली को चिट्ठी लिखकर माफी मांगी है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से माफी मांग चुके हैं। विक्रम मजीठिया से भी केजरीवाल ने कुछ दिन पहले माफी मांगा था। दरअसल कुछ साल पहले केजरीवाल ने इन सभी नेताओं के खिलाफ अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग आरोप लगाए थे। सभी नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। लेकिन अब केजरीवाल अपने द्वारा लगाए गए इन सभी आरोपों पर नेताओं से माफी मांग रहे हैं। उसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली को खत लिखकर अब माफी मांगी है।

मैंने आप पर जो भी आरोप लगाए थे उससी जुड़ी सभी सूचनाएं और जानकारियां मेरे सूत्रों द्वारा मुझे दी गई थीं। लेकिन अब मैंने पाया है कि जो भी सूचनाएं और जानकारियां मुझे इस बारे में मिली थीं वो सभी गलत थीं। इसलिए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरे द्वारा आप पर लगाए गए सारे आरोपों को मैं वापस लेता हूं। मेरी वजह से आपको या आपके परिवार को किसी भी तरह की परेशानियों का अगर सामना करना पड़ा है तो मैं इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं।

अदालत में वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी मेरा प्रतिनिधित्व करते हैं। मानहानि केस के दौरान मेरे वकील रामजेठमलानी ने अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण बयान ना तो मेरी जानकारी में दिए गए हैं और ना ही मैंने इसे लेकर कोई निर्देश दिया है। मैं श्रीमान जेठमलानी के इन अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण वक्तव्यों को स्वीकार नहीं करता हूं।हम लोग दो अलग-अलग राजनीतिक दलों से संबंध रखते हैं।मेरा मानना है कि हमें हमारे बीच मुकदमों को समाप्त करना चाहिए और हमारे देश के लोगों को अपनी क्षमताओं का सर्वोत्तम प्रदान करना चाहिए।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…