ओडिशाः भाजपा के शाह ने मंत्रियों सहित दलित के घर पत्तल पर किया भोजन

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने दो-दिवसीय ओडिशा के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन शाह ने बलांगीर के एक दलित परिवार के घर पर ओडिशा का परांपरिक भोजन ओडिआ का आहार किया।

शाह के दो दिवसीय दौरे में उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रभारी अरूण सिंह भी है। दलित के घर में भोजन करते वक्त उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा भी मौजूद रहें।

इससे पहले शाह ने बलांगीर में पत्रकारों से बात करते वक्त राज्य की पटनायक सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले 18 सालों से राज्य सरकार वहां पर राज कर रही है। लेकिन फिर भी वहां के लोगों की जरूरतों को पूरा कर पाने में सरकार नाकाम है।

साथ ही साह का कहना था कि सरकार ने सालों तक राज किया लेकिन फिर भी वह जनता को पीने योग्य पानी भी देने में नाकाम है। जिस तरह से लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, उससे मैं साफ कह सकता हूं कि सूबे में परिवर्तन तय है। लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है।’

आपको बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने कल ओडिशा के कालाहांडी में एक जनसभा को संबोधित किया।

  • Related Posts

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…

    भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…