
इस्लामाबादः पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पिछले सप्ताह अमरीकी डिप्लोमेट की कार एक्सीडेंट से हुई एक शख्स की मौत के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ़ गया है। इस हादसे के बाद पाकिस्तान सरकार ने अमरीकी राजदूत को तलब किया था, लेकिन अब वॉशिंगटन ने भी अपने यहां रह रहे पाकिस्तानी राजनयिकों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है।
अमरीका ने अपने कॉड ऑफ कंडक्ट तैयार किया है, जिसके अंतर्गत 200 पाकिस्तानी अधिकारियो को 25 मील (40 किमी) के दायरे में रहने के लिए कहा गया है। पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में अमरीकी दूतावास की कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद एक शख्स की मौत और दूसरा घायल हो गया था। इसके बाद पाकिस्तान में अमरीकी दूतावास ने मामले की जांच के लिए पूरे सहयोग की बात की थी। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया ने सरकार की कड़ी आलोचना के बाद सरकार को अमेरिकी राजदूत को तलब करना पड़ा।
ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर लगाए नए प्रतिबंध अगले माह मई से लागू होंगे। वहीं, पाकिस्तानी के चार वाणिज्य दूतावासों में काम करने वाले राजनयिकों को भी नोटिस दिया गया है। इस नए कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार, अगर किसी पाकिस्तानी राजनयिक को 40 किमी के दायरे से ज्यादा का सफर करना है, तो उन्हें अमेरिकी अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। हालांकि, पाकिस्तान में यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी 2011 में अमरीकी खुफिया ऑपरेटर रेमन्ड डेविस को दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के आरोप में लाहौर में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था।