पेट्रोल डीजल की कीमतों पर मिलेगी राहत, सरकार ने दिया यह आदेश

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आम जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। आम जनता पर बोझ कम करने के लिए सरकार ने तेल विपणन कंपनियों को तेल की कीमतें कम करने के लिए कहा है। सरकार नें तेल कंपनियों को 1 रुपए प्रति लीटर का भार उठाने को कहा है। इसका मतलब है जनता के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमत 1 रुपए घट जाएगी।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल, डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण कई शहरों में पेट्रोल 80 रुपए प्रति लीटर और डीजल 70 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

आज ऐसा है पेट्रोल और डीजल का भाव
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 73.98 रुपए, कोलकाता में 76.69 रुपए, मुंबई में 81.83 रुपए और चेन्नई में 76.75 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। डीजल की बात करें तो बुधवार को दिल्ली में इसका दाम 64.96 रुपए, कोलकाता में 67.65 रुपए, मुंबई में 69.17 रुपए और चेन्नई में 68.53 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…