
नई दिल्लीः उत्तर और मध्य भारत में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले 1 हफ्ते से जारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। ऐसा लग रहा है कि अप्रैल में ही सावन के मेघ उमड़ आए हैं।
कल उत्तर प्रदेश के आगरा में इस कदर आंधी-पानी आया कि अप्रैल में ही सर्दी हो गई है। लेकिन इस बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। पिछले 1 हफ्ते से उत्तर भारत में जारी बारिश खास करके गेहूं के किसानों पर भारी पड़ रही है। खेतों में गेहूं की फसल तैयार थी। इस साल जोरदार फसल थी। किसान इसे काटने की तैयारी में थे लेकिन बारिश ने सब चौपट कर दिया। पंजाब का हाल भी इससे अगल नहीं है, यहां भी तैयार फसल पानी में बिछ गई है। जिन किसानों ने पहले ही फसल काट ली थी कुदरत ने उन्हें भी नहीं बख्शा। हरियाणा की गोहाना मंडी में बेचने को लाया गया गेहूं पानी में तैर रहा है।