आईडीबीआई बैंक पर लगा 3 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ने आईआरएसी नियमों का पालन न करने के कारण आईडीबीआई बैंक पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. बता दें कि आरबीआई ने 10 अप्रैल, 2018 को जारी किए गए पत्र में अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर यह कार्रवाई की है. रिजर्व बैंक की इस कार्रवाई से आईडीबीआई बैंक के शेयर्स गुरुवार को 3 प्रतिशत तक गिर गए.

आपको जानकारी दे दें कि केंद्रीय बैंक ने यह जुर्माना इन्कम रेकग्निशन एंड असेट क्लासिफिकेशन (आईआरएसी) नियमों का पालन नहीं करने के लिए लगाया है.इसके लिए आरबीआई ने 10 अप्रैल, 2018 को जारी किए गए पत्र में अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसका विपरीत प्रभाव बैंक के शेयरों पर पड़ा है.

उल्लेखनीय है कि आज सुबह के कारोबार में आईडीबीआई बैंक के शेयर्स में 2.83 फीसद यानी 3 फीसद तक की गिरावट देखी गई . वहीं दोपहर के 1 बजे बैंक शेयर्स 1.80 फीसद की गिरावट के साथ 70.80 रुपए पर कारोबार करते देखे गए. बैंक का दिन का उच्चतम स्तर 71.10 और निचला स्तर 69.80 का रहा है. वहीं बैंक शेयर्स का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 89.80 और निम्नतम स्तर 50.25 का रहा है.

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…