शूटर्स की गिरफ्तारी के बाद वसीम रिजवी ने पीएम को खत लिख मांगी सुरक्षा

लखनऊ
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चीफ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उचित सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े शूटर्स को गिरफ्तार किया। इन लोगों से जानकारी मिली कि शिया वक्फ बोर्ड के चैयरमैन वसीम रिजवी को मारने की योजना बनाई जा रही थी।

वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है, ‘मेरे ऊपर हमले की साजिश से स्पष्ट होता है कि राम मंदिर पर मेरे स्टैंड की वजह से कई अतिवादियों की ओर से मुझे मारने की कोशिश की जा रही है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है इसलिए मुझे उचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।’

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी ने यूपी के शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी की हत्या की साजिश रची लेकिन पुलिस ने इनके इरादों पर पानी फेरने का दावा किया है। सेल की टीम ने डी-कंपनी के तीन शूटर्स को बुलंदशहर से अरेस्ट किया है। सेल का कहना है कि तीनों दुबई में डी-कंपनी से संपर्क में थे। उनके कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं, सूत्रों ने बताया है कि एक आरोपी कुछ समय पहले दुबई होकर आया है। वहां उसे डी-कंपनी की ओर से अडवांस के तौर पर चार हजार दिरहम (सऊदी अरब की करंसी) दिए गए और बाकी रकम काम होने के बाद देने का वायदा हुआ।

  • Related Posts

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…

    भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…