ट्रंप ने उत्तर कोरिया से बैठक को लेकर दिया बड़ा बयान, चीन की तारीफ की

वाशिंगटनः परमाणु हथियारों को लेकर अमरीका और उत्तर कोरिया में चल रहा टकराव जग जाहिर है । इसी मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच तीसरे विश्व युद्ध के कयासों को विराम देते अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि मेरे और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच बैठक तय हो चुकी है जिसको निश्चित कराने के लिए चीन ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

ट्रंप ने कहा कि चीन ने समाधान तलाशने की ओर बढ़ने में हमारी बहुत बड़ी मदद की है। उन्होंने कहा कि मेरे और जोंग उन के बीच बैठक तय हो चुकी है। मुझे उम्मीद है कि यह बैठक अच्छी रहेगी। परमाणु हथियारों से निजात पाना उनके और सभी के लिए अच्छा होगा।

ट्रंप ने अमरीका और चीन के बीच जारी कारोबारी संघर्ष पर कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। चीन के अधिकारियों के बयानों से मतभेद को कारोबारी संघर्ष का नाम दे दिया था। उन्होंने कहा कि हम सही तरीके से आगे बढ़ रहे हैं और हम कुछ बेहतरीन काम करेंगे।

  • Related Posts

    अमेरिकी अदालत ने ट्रंप प्रशासन को रुकी हुई विदेशी सहायता फिर से शुरू करने का दिया आदेश

    अमेरिका में कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को रोकी गई विदेशी सहायता को फिर से शुरू करने का आदेश दिया।श्री ट्रम्प…

    दक्षिण कोरिया के निर्माण स्थल पर आग लगने से चार लोगों की मौत, दो अस्वस्थ

    दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान में शुक्रवार को एक निर्माण स्थल पर आग लगने के बाद दिल का दौरा पड़ने से चार लोगों की मौत हो गई और…