मलेशिया के पूर्व पीएम महाथिर लड़ेंगे संसदीय चुनाव

कुआलालंपुरः मलेशिया की विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने रविवार देर रात को घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद नौ मई को होने वाले आम चुनाव में लांगकावी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, महाथिर (92) विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘पकातन हरप्पन’ का नेतृत्व कर रहे हैं।

महाथिर ने 21 वर्षो तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में बरिसन नैशनल गठबंधन का नेतृत्व किया था। वह निवर्तमान प्रधानमंत्री नबीक रज्जाक से हारने के बाद विपक्ष में शामिल हो गए थे। महाथिर अपने राजनीतिक करियर से पहले लांगकावी में ही मैडीकल अधिकारी के पद पर तैनात थे। उन्होंने 1982-2003 के दौरान अपने कार्यकाल में देश को एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल में तब्दील करने में अहम भूमिका निभाई थी।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…