LIVE MI vs DD: मुंबई इंडियंस को चौथा झटका, पोलार्ड आउट

मुंबई। मुंबई इंडियंस को शनिवार को आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ तूफानी शुरुआत के बाद 4 झटके लगे। मुंबई ने 16 ओवरों में 4 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 13 और कृणाल पांड्‍या 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

मुंबई की खतरनाक होती पहले विकेट की साझेदारी को राहुल तेवटिया ने तोड़ा जब उन्होंने इविन लुईस को मिडऑफ पर जेसन रॉय के हाथों झिलवाया। लुईस 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सूर्यकुमार के साथ पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े। इसके बाद सूर्यकुमार ने फिफ्टी पूरी की। लेकिन वे भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और तेवटिया के शिकार बने। उन्होंने 32 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए।

ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी की, लेकिन वे 44 रन बनाकर क्रिस्टियन की फुलटॉस पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद क्रिस्टियन की अगली गेंद पर किरोन पोलार्ड भी बोल्ड हुए।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर क्रिस मॉरिस और कोलिन मुनरो की जगह जेसन रॉय और डेन क्रिस्टियन को शामिल किया। मुंबई इंडियंस ने दो बदलाव कर बेन कटिंग की जगह अकिला धनंजय और प्रदीप सांगवान की जगह हार्दिक पांड्‍या को मौका दिया गया।

इस मैच में मेजबान MI का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। हालांकि दोनों ही टीमें आईपीएल के इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं जीतीं हैं। ऐसे में इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाएंगी।

मुंबई को शुरुआती दोनों मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई का अपने घर में दिल्ली के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और वह उसे बरकरार रखते हुए पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

दूसरी तरफ दिल्ली को पहले मैच में किंग्स इलेवन के हाथों शिकस्त मिली थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वर्षा की वजह से उसे हार झेलनी पड़ी थी। दिल्ली की टीम नए कप्तान गौतम गंभीर की अगुआई में पहली जीत के लिए पूरी ताकत लगाएगी।

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस को वैसे तो वानखेड़े स्टेडियम में पिछले 5 मैचों में से 4 में हार मिली है, लेकिन दिल्ली के खिलाफ उसने इस मैदान पर उसका जीत-हार का रिकॉर्ड 6-1 रहा है।

टीमें: मुंबई इंडियंस : इविन लुईस, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कृणाल पांड्‍या, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्‍या, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, अकिला धनंजय, मयंक मार्कंडे।

दिल्ली डेयरडेविल्स : जेसन रॉय, गौतम गंभीर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, रिषभ पंत, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डेन क्रिस्टियन, राहुल तेवटिया, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी।

  • Related Posts

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…

    वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, T20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

    Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में…