नर्मदा ट्रामा सेन्टर भोपाल में अग्नि सुरक्षा जागरूकता एवं लघु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से “पुलिस अग्निशमन सेवा मुख्यालय” भोपाल द्वारा “नर्मदा ट्रामा सेन्टर , हबीबगंज , भोपाल” में एक जागरूकता एवं लघु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में नर्मदा ट्रामा सेंटर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आग लगने की स्थिति में किये जाने वाले बचाव कार्यों की जानकारी दी गयी। इस लघु प्रशिक्षण शिविर में निरीक्षक विक्रम सिंह एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा आग लगने की अलग-अलग स्थितियों को बनाकर आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। उनके द्वारा एल.पी.जी.गैस लीकेज , गैस टंकी में आग, आदि को किस प्रकार काबू किया जाय इसका भी प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन


यंत्रों का उपयोग भी विस्तृत रूप से सिखाया गया। मीडिया प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि आग की दुर्घटनाओं को देखते हुए यह एक अतिमहत्वपूर्ण प्रशिक्षण रहा । नर्मदा हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ रेणु शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था में किये इस प्रशिक्षण से काफी लाभ होगा।

 

 

 

कार्यक्रम में अस्पताल की ओर से विवेक फाटक , पंकज साहू,राजेन्द्र अंजने, शिव शर्मा,नरेंद्र मेश्राम, मुकेश राठौर, मुकेश गायकवाड़, भवानी सिंह, विनायक, सुभाष , नदीम खान , संजय श्रीवास्तव, संदीप राजपूत, ब्रजेश सराठे, अमित,दौलत,विवेज,अशोक विश्वकर्मा, गोविंद,शशिकांत,मृत्युंजय, नरेंद्र लौवंशी,रवि ओटले,उत्कर्ष तिवारी एवं शिव कुमार शर्मा , विजयलक्ष्मी गायकवाड़ उपस्थित रह

  • Related Posts

    MP वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने जंतर&मंतर धरने को बताया अनैतिक, कांग्रेस पर लगाया आरोप

    भोपाल मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ चल रहे धरने को गैरजरूरी करार दिया है. उन्होंने कहा कि हर किसी…

    क्रिकेटर केएल राहुल बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, मस्तक पर लगवाया तिलक, पहनी आंकड़े की माला

    उज्जैन  देश के प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल सोमवार को उज्जैन पहुंचे. कुमार विश्वास व केएल राहुल ने यहां महाकालेश्वर मंदिर पुहंच बाबा महाकाल के…