मुख्यमंत्री शिवराज ने सिवनी में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की

सिवनी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि सिवनी जिले में चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) शीघ्र ही खोला जाएगा।

श्री चौहान ने महाकौशल अंचल के तहत आने वाले सिवनी में आज तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय खोलने के संबंध में औपचारिकताओं को भी शीघ्रता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने जिले के लिए अन्य घोषणाएं भी कीं।

श्री चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस अंचल के साथ बहुत अन्याय किया है। भाजपा सरकार ने हमेशा पूरे प्रदेश के साथ इस अंचल के विकास के लिए भी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वे मेडिकल कालेज के शिलान्यास के लिए भी शीघ्र ही आएंगे। सिवनी जिले के पड़ोसी छिंदवाड़ा जिला निवासी और छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ ने हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली है। इसके बाद से श्री चौहान का यह सिवनी जिले का पहला दौरा है।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…