विकास का यज्ञ चालू रहेगा,पुल-पुलिया और सड़क ही नहीं लोगों की जिंदगी भी बनाना है- मुख्यमंत्री

भोपाल/सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जिले की नसरुल्लागंज तहसील के बालागांव और खात्याखेडी मे विकास यात्रा के दौरान जनसंवाद करते हुए कहा कि विकास का यह यज्ञ चालू रहेगा, पुल-पुलिया और सडक ही नही लोगों की जिंदगी भी बनाना है। मै जनसेवा की ऐसी लकीर खींचना चाहता हूँ जिसे कोई मिटा ना सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल के गेहूं उपार्जन पर दो सौ रुपया कुंटल किसानों के खातों मे जमा किया गया है।

इस वर्ष उपार्जित गेहूं पर दो सौ पैंसठ रुपया क्विंटल 10 जून को किसानों के खातों मे जमा किया जाएगा, किसान के पसीने की पूरी कीमत अदा की जाएगी। उन्होंने कहा चना,मसूर, सरसों की खरीदी पूरी होने तक उपार्जन चालू रहेगा। अगले वर्ष से इस कार्य के लिए अलग सेटअप तैयार कर अमले की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास को ध्यान मे रखकर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम मे जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, वनविकास निगमाध्यक्ष गुरूप्रसाद शर्मा, वेयरहाउसिंग कारपोरेशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, अपेक्स बैंक प्रशासक रमाकांत भार्गव, प्रदेश भाजपा मंत्री रघुनाथ सिंह भाटी,भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त अजातशत्रु श्रीवास्तव,आईजी जयदीप प्रसाद, कलेक्टर तरुण कुमार पिथोडे, एसपी राजेश सिंह चंदेल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बालागांव में 40.35 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नसरुल्लागंज से बोरखेड़ा कला सडक, 3.66लाख का आंतरिक सीसी रोड, खात्याखेड़ी मे 3.27लाख का आंतरिक सीसी रोड का लोकार्पण तथा मण्डी से बालागांव सडक मार्ग लागत 225.59 लाख, नसरुल्लागंज मे कृषक संगोष्ठी भवन लागत 200 लाख तथा फल-सब्जी मण्डी प्रांगण मे सीसी कार्य लागत 99लाख रुपए का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम मे जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, वनविकास निगमाध्यक्ष गुरूप्रसाद शर्मा, वेयरहाउसिंग कारपोरेशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, अपेक्स बैंक प्रशासक रमाकांत भार्गव, प्रदेश भाजपा मंत्री रघुनाथ सिंह भाटी,भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त अजातशत्रु श्रीवास्तव,आईजी जयदीप प्रसाद, कलेक्टर तरुण कुमार पिथोडे, एसपी राजेश सिंह चंदेल उपस्थित थे।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…