पहली बार सामने आया किम जोंग का शानदार बंगला

नई दिल्ली: सिंगापुर में 12 जून को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग की शिखर वार्ता होने वाली है। इस मुलाकात से पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने किम जोंग से प्योंगयांग में मुलाकात की। इस मुलाकात के किम जोंग के शानदार घर की फोटो सामने आई हैं।

बता दें कि उनकी सीक्रेट लाइफ अब हल्के हल्के दुनिया के सामने आ रही है। उनके घर के ये फोटो एक जर्नलिस्ट ने ली है। ये जर्नलिस्ट मुलाकात के समय सर्गेई लावरोव के साथ थे। ये फोटो रूसी एजेंसी के जरिए दुनिया के सामने आए।

रूसी जर्नलिस्‍ट वैलेरी शारिफ्यूलिन द्वारा ली गई ये फोटो बहुत ही शानदार और व्यवस्थित नजर आ रहे हैं। आधुनिकता का रंग लिए इस घर को चार चांद लगाने में गार्डन ने अहम भूमिका निभाई है।

किम जोंग के बॉडीगार्ड के अनुसार उनके कई सारे बंगले हैं लेकिन फोटो सिर्फ एक ही बंगले की सामने आई हैं। उत्तरी कोरिया सरकार के सुरक्षा नियम बहुत कड़े हैं, जिसके चलते ये चीजें सामने नहीं आती हैं।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…