Box Office: ईद पर ‘रेस 3’ ने रचा इतिहास, सलमान ने नहीं सोचा होगा इतनी हुई कमाई, अब 100 करोड़…

मुंबई। सलमान ख़ान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ईद पर उनका कोई मुक़ाबला नहीं है। सलमान की फ़िल्मों को लेकर समीक्षक चाहे जो कहें, लेकिन चाहने वाले भाई को ईदी देना नहीं भूलते। देशभर में ईद का त्योहार 16 जून को मनाया गया और जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, ‘रेस 3’ की कमाई ने आसमान छू लिया।

ईद के त्योहार के मद्देनज़र ‘रेस 3’ को 15 जून को रिलीज़ किया गया। रेमो डिसूज़ा निर्देशित ‘रेस 3’ को पहले दिन जहां 29.17 करोड़ मिले, वहीं ईद पर यानि शनिवार को फ़िल्म के कलेक्शंस में ज़बर्दस्त इजाफ़ा हुआ और बॉक्स ऑफ़िस पर 38.14 करोड़ जमा किये। जानकार कहते हैं कि अगर ईद 15 जून को मनाई गयी होती, तो ‘रेस 3’ की ओपनिंग और भी बेहतर हो सकती थी, जिसकी भरपाई सलमान के फ़ैंस ने दूसरे दिन कर दी। ‘रेस 3’ दो दिन में 67.31 करोड़ जमा कर चुकी है। 100 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए ‘रेस 3’ को 32.69 करोड़ की ज़रूरत है, जो रविवार को मिलने की पूरी उम्मीद है।

रेस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2008 में अब्बास-मस्तान ने की थी। इस तेज़ रफ़्तार, स्टाइलिश और रहस्य-रोमांच से भरपूर फ़िल्म को सभी ने पसंद किया था। फ़िल्म का संगीत भी ख़ूब सराहा गया था। दूसरे भाग ‘रेस 2’ को भी अब्बास-मस्तान ने ही डायरेक्ट किया था। बॉक्स ऑफ़िस पर यह फ़िल्म भी अच्छी चली। अब तीसरे भाग ‘रेस 3’ का निर्देशन रेमो डिसूज़ा ने किया है और पहली बार सलमान ख़ान इस फ्रेंचाइजी से एसोशिएट हुए हैं।

‘रेस 3’ की ओपनिंग ने तो इतिहास रच दिया है। 2018 में यह अब तक की बेस्ट ओपनिंग है। अब सभी की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि फ़िल्म ओपनिंग वीकेंड में क्या कमाल करती है और ‘पद्मावत’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं, जिसने इस साल का सबसे अच्छा ओपनिंग वीकेंड किया है। ‘पद्मावत’ ने ओपनिंग वीकेंड में 114 करोड़ रुपए जमा किये थे। अगर ‘रेस 3’ ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ जमा कर लेती है तो ऐसा करने वाली सलमान की यह छठी फ़िल्म बन जाएगी, जिनमें से चार ईद रिलीज़ हैं।

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…