
पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद डोप टेस्ट में फेल हो गये हैं। उनपर प्रतिबंधित गांजा का सेवन करने का आरोप लगा है। जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने भी इस खबर की पुष्टि की है। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 26 साल के अहमद शहजाद पर अब लंबा बैन लग सकता है। सूत्रों ने कहा है कि अब शहजाद के पास दूसरे डोप टेस्ट के लिए जाने का ऑप्शन है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद इस वक्त अपने फॉर्म को लेकर परेशान चल रहे हैं। अगर पीसीबी उन्हें दोषी मानती है तो उनपर तीन महीने का या उससे भी अधिक का बैन लग सकता है। इस मामले में पीसीबी तुरंत फैसला लेने वाली है।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक अहमद शहजाद पर फैसला लेने से पहले पीसीबी एक कमेटी गठित करेगी और इस मामले की अपने स्तर पर जांच करेगी। इसके बाद ही इस मामले में दंड का का निर्धारण किया जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान के घरेलू मैच के दौरान अहमद शहजाद ने डोप टेस्ट दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खबर की पुष्टि करते हुए लिखा है। पीसीबी ने कहा, “एक खिलाड़ी कथित रूप से प्रतिबंधित चीज के सेवन के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया गया है, लेकिन आईसीसी के नियमों के तहत पीसीबी उस खिलाड़ी का नाम नहीं बता सकती है या उसे चार्जशीट नहीं कर सकती जबतक केमिकल रिपोर्ट को एंटी डोप एजेंसी सही सिद्ध नहीं कर देती है। हमें दो से तीन दिनों में जवाब मिल जाना चाहिए।”
बता दें कि भारत के ऑल राउंडर यूसुफ पठान पर भी डोपिंग टेस्ट में फेल रहने पर पांच महीने का पूर्वप्रभावी निलंबन लगाया गया था। तब बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था कि युसूफ पठान पर डोपिंग उल्लंघन के कारण निलंबन लगाया गया है। बीसीसीआई के मुताबिक उन्होंने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था जो ठंड के मौसम में सिरप में पाया जाता है। यूसुफ पठान ने पिछले साल 16 मार्च को एक घरेलू टी20 मैच के बाद बीसीसीआई के डोपिंग निरोधक परीक्षण प्रोग्राम के तहत पेशाब का नमूना दिया था।