भारत से हारकर भी आयरिश खिलाड़ी ने जीता दिल, ऐसा कर दुनिया को किया हैरान

नई दिल्ली । भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया ने 76 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो टी 20 मुकाबलों की इस सीरीज़ में 1-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। भले ही इस मैच को भारतीय टीम ने जीत लिया हो, लेकिन आयरलैंड के एक खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया। उसने इस मैच में एक ऐसा काम किया जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई।

पीटर का शानदार प्रदर्शन

आयरलैंड की तरफ से इस मैच में खेल रहे पीटर चेज ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। खास बात ये रही की भारत की पांच में से चार विकेट पीटर चेज के नाम रही। इस आयरिश तेज़ गेंदबाज़ ने 4 ओवर में 35 रन देकर भारत के चार बल्लेबाज़ों का शिकार किया।

चेज ने दुनिया को चैंकाया

पीटर चेज के लिए ये मैच बेहद ही शानदार रहा सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने इस मैच में चार शिकार किए बल्कि उन्होंने भारतीय पारी के आखिरी ओवर में तीन ऐसा बल्लेबाज़ों के विकेट लिए, जिनके नाम वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत सारे रिकॉर्ड हैं। पीटर ने 20वें ओवर में सिर्फ 4 गेंदों में भारत को तीन बड़े झटके दिए। उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को एक ही ओवर में आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी। चेज ने रोहित शर्मा को 97 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया और टी 20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब ‘हिटमैन’ शर्मा नर्वस नाइंटीज़ के शिकार हुए हों। वहीं धौनी (11) तो कोहली तो खाता तक नहीं खोल सके।

ऐसा रहा पीटर का आखिरी ओवर

19.1- चेज के सामने रोहित- 1 रन

19.2- चेज के सामने धौनी- विकेट (धौनी- 11 रन- कॉट थॉम्पसन, बोल्ड चेज)

19.3- चेज के सामने रोहित- विकेट (रोहित- 97 रन- बोल्ड चेज)

19.4- चेज के सामने कोहली- 0

19.5- चेज के सामने कोहली- विकेट (कोहली- 0, कॉट थॉम्पसन, बोल्ड चेज)

19.6 चेज के सामन पांड्या- 6 रन

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…