जब विदेशी ने अमिताभ बच्चन को कहा ‘हैलो सलमान खान’

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक रोचक बात बताई है। मामला मिस्टेकन आइडेंटिटी का है।

अमिताभ ने लिखा कि वह ग्लासगो की सड़कों पर टहल रहे थे। तभी एक टैक्सी जो उनके पास से गुजर जा रही थी उसमें से आवाज आई। टैक्सी में बैठे एक व्यक्ति ने गाड़ी का शीशा नीचे कर उनसे कहा ‘हे सलमान खान हाऊ यू डूइंग’। यह सुन बिग बी अचंभित रह गए।

अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस को लेकर सब जानते हैं। वे ज्यादातर बातों को सोशल मीडिया के माध्य्म से अपने फैंस तक पहुंचाते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर के जरिए एक वाकया के बारे में बताया है जिसमें एक व्यक्ति उन्हें सलमान खान समझ लेता है। गौरतलब है कि भारतीय फिल्मों का जादू विश्व के सभी कोनों में है। विदेशों में स्थापित भारतीय और विदेशी नागरिक भी भारतीय फिल्मों को पसंद करते हैं। इसलिए वहां पर भारतीय अभिनेताओं के फैंस हैं।

बात करें अमिताभ और सलमान की तो इनके फैंस तो खास तौर पर विश्वस्तर पर हैं। साथ ही भारतीय फिल्में अब बड़े स्तर पर विदेशों में शूट की जाती हैं, जिसके चलते भारतीय फिल्मों की पहचान अब विश्व स्तर पर होने लगी है। आपको बता दें कि, सलमान खान इन दिनों कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिज और डेज़ी शाह जैसी अभिनेत्रियों के साथ द बैंग नामक म्यूजिकल टूर पर भी विश्व में घूम रहे हैं, जिसके चलते उनकी और उनके इस टूर के पोस्टर सभी जगह दिखाई पड़ते हैं। तो यह किस्सा गलती से अमिताभ बच्चन को सलमान खान समझ लिए जाने का है।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…