कोहली को पछाड़कर आगे निकला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, हासिल की बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली । पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 ट्राई सीरीज़ खेली जा रही है। रविवार को इस सीरीज़ का पहला मैच पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 74 रन से जीता। ये मैच पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक के लिए बेहद खास साबित हुए क्योंकि उन्होंने एक मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीेछे छोड़ दिया।

मलिक ने कोहली को छोड़ा पीछे

इस मैच में शोएब मलिक ने 24 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 154.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए दो चौके और एक छक्का भी जड़ा। इस पारी के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। मलिक ने टी-20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 1992 रन हैं जबकि इस पारी के बाद शोएब मलिक के 2026 रन हो गए हैं।

4 रन बनाते ही कोहली को पछाड़ा

इस मैच से पहले शोएब मलिक के टी-20 इंटरनेशनल में 98 मैचों में 1989 रन थे और उन्हें विराट को पीछे छोड़ने के लिए चार रन की दरकार थी। मलिक ने इस पारी में चार रन बनाते ही विराट को पीछे छोड़ दिया। हालांकि मलिक ने ये उपलब्धि 99 टी-20 मैच खेलकर हासिल की है, वहीं कोहली ने ये 1992 रन सिर्फ 59 मैच खेलकर हासिल की है।

टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली को पीछे छोड़ते ही मलिक अब टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले अब सिर्फ मार्टिन गप्टिल हैं। जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में अभी कर 2271 रन बनाए हैं। इस मामले अब दूसरे नंबर पर ब्रेंडन मैक्कलम हैं। मैक्कलम के नाम टी-20 क्रिकेट में 2140 रन हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अब शोएब मलिक (2026) हैं और चौथे नंबर पर विराट कोहली (1992) हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…