
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि प्योंगयांग अपने परमाणु भंडारों को खत्म करने का इरादा नहीं रखता है। ट्रंप ने जोर देकर कहा है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार खत्म करने के मामले बहुत गंभीर है। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को बताया कि मेरी और उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग के बीच एक अच्छी समझ है। उन्होंने कहा कि जोंग उन के साथ मैंने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि जोंग अपने वादे पर खरे उतरेंगे।
बता दें कि हाल में अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया देश में मौजूद परमाणु हथियारों और गोपनीय उत्पादन स्थल को छुपाने के तरीकों पर भी विचार कर रहा है। वॉशिंगटन पोस्ट अखबार ने खुफिया विभाग के अधिकारियों का हवाला देते हुए लिखा है कि अमेरिकी खुफिया विभाग के अधिकारियों का निष्कर्ष है कि उत्तर कोरिया पूरे तौर पर अपने परमाणु हथियारों का समर्पण करने के पक्ष में नहीं है।
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हाथियारों को छिपाने की जुगत में है और वह अपनी गुप्त उत्पादन सुविधाएं भी रखना चाहता है। वह अपने परमाणु हथियार छिपाने के रास्ते तलाश रहा है।
रिपोर्ट में कहा किया गया है कि कोरिया ने परमाणु बमों के लिए यूरेनियम का उत्पादन तेज कर दिया है। गुप्त जगहों पर यूरेनियम तैयार किया जा रहा है। उत्तर कोरिया का यह रवैया सिंगापुर में 12 जून को उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई शिखर बैठक के दौरान बनी सहमति के विपरीत है।
किम ने अमेरिका की ओर से सुरक्षा की पूर्ण गारंटी के एवज में ‘पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण’ की बात कही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया विभाग द्वारा एकत्र सबूतों के अनुसार उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों और परमाणु हथियार विकसित करने में सक्षम गोपनीय स्थलों को बचाए रखना चाहता है। अमेरिका के कुछ अधिकारियों का मानना है कि उत्तर कोरिया के पास करीब 65 परमाणु हथियार हैं।