
प्रोड्यूसर गौरंग दोषी और डायरेक्टर अनीश बजमी ने 2016 में ‘आंखें 2’ का प्रोमो रिलीज किया था. उस समय फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अर्जुन रामपाल और अरशद वारसी होने वाले थे, लेकिन दो साल में बहुत कुछ बदल चुका है. खबरों की मानें तो फिल्म में अमिताभ के साथ सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन हो सकते हैं.
राजतरू स्टूडियोज लिमिटेड के तरुण अग्रवाल ने गौरंग दोषी को लीगल नोटिस दिया था. राजतरू स्टूडियोज लिमिटेड ने 2002 की फिल्म ‘आंखें’ के राइट्स सालों पहले गौरंग दोषी से खरीदे थे. महीनों की कानूनी लड़ाई के बाद अब सब सही हो गया है. अब फिल्म को राजतरू स्टूडियोज प्रोड्यूस करेंगे. इस कारण फिल्म की स्टार-कास्ट में भी बदलाव हुए हैं.
अमिताभ बच्चन इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं इसलिए वो फिल्म में बने हुए हैं. हालांकि मेकर्स अब फिल्म में दो यंग एक्टर्स लेना चाहते हैं.
एक अखबार ने सूत्र के हवाले से लिखा- ‘सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन के साथ बातचीत अंतिम स्टेज पर है. बाकी नामों पर भी चर्चा हो रही है.’
ऑरिजनल फिल्म तीन नेत्रहीन युवकों के बारे में थी, जिन्हें बैंक में चौरी करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है.
फिल्मों की बात करें तो कार्तिक आर्यन को कृति सैनन के साथ ‘लुका छुपी’ मिल गई है. वहीं, सुशांत ने ‘केदारनाथ’ की शूटिंग खत्म कर ली है.